भीलवाड़ा । एक महीना पहले मालासेरी पंचायत के बटेड़ा गांव में जिस तालाब में डूबकर छोटे भाई की मौत हुई थी अब उसी तालाब ने बड़े भाई की जान को भी लील लिया । जिसके चलते परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है । एक महीने में दो भाईयों के चले जाने से घर में मातम पसर गया है । छोटे भाई का गम अभी परिजन भूले भी नही थे की एक और हादसे ने परिवार वालो को झकझोर कर रख दिया है । मामला आसींद थाना क्षेत्र का है । जहां बटेडा गांव में 26 वर्षीय अशोक कुमार भील पशुओं को चराने घर से निकला था पशुओं को चराते समय उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया । युवक की लाश को तैरते हुए कुछ लोगो ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस ओर परिजनों को दी । सूचना पर आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और शव को आसींद चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । जानकारी के मुताबिक इसी तलाब में जुलाई महीने में मृतक अशोक के छोटे भाई 16 वर्षीय मुकेश भील की डूबने से मौत हो गई थी । अशोक और मुकेश के अलावा इनके एक बहन और दो भाई और है । वही मृतक अशोक के एक बेटा और एक बेटी है । एक महीने में दो घर के बेटो पर अकाल मृत्यु ने ऐसा प्रहार किया की परिवार वाले गहरे सदमे से उबर नहीं पा रहे है ।