जगदीश चंद्र सोनी
आसींद, स्मार्ट हलचल । क्षेत्र के अन्तर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल से ” एक पेड़ देव के नाम ” कार्यक्रम की शुरुआत (देव नारायण मंदिर :मालासेरी डूंगरी स्थल) से आज शनिवार रक्षाबंधन के पर्व पर की गई तथा मुख्यमंत्री हरियालो राजस्थान के समर्थन में वृक्षारोपण महाअभियान की शुभ शुरुआत। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल विशिष्ट अतिथि भामाशाह श्रीमती सुवा देवी(जोधपुर) प्रदेश महामंत्री देव सेना राजस्थान: सोहन लाल अवाना(जोधपुर ) जवाहर सिंह बेढ़म( गृह राज्य मंत्री) प्रतिनिधि नेमीचंद गुर्जर तोगड़ा(विधानसभा नगर -डीग ) सहित कई गांवों से लोग मौजूद थे। प्रदेश देव सेना महामंत्री अवाना ने बताया कि एक पेड़ देव के नाम कार्यक्रम में हर घर देव हर घर पेड़ कार्यक्रम चलता रहेगा एवं संस्था का लक्ष्य 1 लाख पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का है।