सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- हरियाली तीज के मौके पर अमृत महोत्सव हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के दौरान विद्यालयों में आज पौधारोपण किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, वही उत्साह व उमंग के साथ पौधारोपण किया गया । सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाडिया, रेड़वास, गोठड़ा, रघुनाथपुरा, बलिया खेड़ा, जित्यास, कालिरडिया, नोहरा, कुड़ी, बोर्डियास, हाथीपुरा, बोरखेड़ा, खजीना, खरेड़, कांदा, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा आदि गांव के विद्यालयों में आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी मां के नाम का पौधा लगाया, सुबह विद्यालय पहुंचे सभी छात्र-छात्राएं अपने हाथों में पेड़ लेकर पहुंचे पौधे लेकर पहुंचे सवाईपुर विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों के हाथ में पौधे का नजारा देखने लायक था, विद्यालय में अध्यनरत करीब 900 बच्चे अपने हाथों में पेड़ लेकर प्रार्थना सभा में शामिल हुए, जिसे मानो पूरा विद्यालय परिसर हरा भरा हो गया, विद्यालय परिसर व खेल मैदान में उप प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा, विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने 1150 पौधे लगाए, पीईईओ क्षेत्र में 1800 पौधे लगे । वही बड़ला वन क्षेत्र में रेंजर लादू लाल शर्मा, सरपंच शिवराज जाट, सहायक वनपाल कमलेश रेगर आदि ने पौधारोपण किया ।