भीलवाड़ा। देश के 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवमयी अवसर पर महावीर इंटरनेशनल क्वींस द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महावीर इंटरनेशनल जॉन की पूर्व अध्यक्ष मंजू खटवड़ के सानिध्य में आयोजित इस समारोह में संस्था की सभी सदस्याओं ने ‘एक राष्ट्र, एक एकता’ के सूत्र को आत्मसात करते हुए देश की आन-बान और शान का जश्न मनाया।
शहीदों को नमन और ध्वजारोहण
समारोह का शुभारंभ तिरंगा फहराकर किया, एवं देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले अमर शहीदों को नमन किया और उनकी अटूट बहादुरी को भावपूर्ण सलामी दी। हवा में लहराते तिरंगे के बीच ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। संरक्षिका साधना भंडारी ने इस अवसर पर कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे संविधान और लोकतान्त्रिक मूल्यों के प्रति अटूट निष्ठा दोहराने का दिन है। क्वींस अध्यक्ष किरण बाफना ने “देश के वास्ते निसार है मेरा मन और तन” जैसे हृदयस्पर्शी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे कार्यक्रम स्थल का माहौल पूरी तरह राष्ट्रमयी हो गया। वहीं, सहमंत्री प्रीति सिंघावत ने “एक भारत, एक हम” जैसे जोशीले और ऊर्जावान नारे लगवाकर सभी बहनों में देश प्रेम का नया संचार किया।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस उत्सव में संस्था की उपाध्यक्ष पिंकी सोनी, कार्यकारिणी सदस्य भावना जैन,सुरेखा सोनी,सुमता जैन, विजया मेहता, अंजू भंडारी, सपना जैन,मोनिका खारीवाल,सदस्य अनुराधा झा ,सुनीता कंकरेचा , राखी शर्मा , गरिमा रांका सहित बड़ी संख्या में सदस्याओं एवं बच्चों में अंशिका चप्पलोंत ,चाहत गोखरू,यश जैन तनवी कंकरेचा ने सक्रिय सहभागिता निभाई।













