सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सोपुरा जाटों का गांव में एक शाम श्री बगेड़ा देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन 31 मई शुक्रवार को किया जाएगा, जिसमें भजन गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे । आयोजक कर्ता सांवरमल जाट ने बताया कि सोपुरा गांव में न्यू वीर तेजा म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले एक शाम श्री बगेड़ा देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन 31 मई शुक्रवार को किया जाएगा, जिसमें डीजे किंग भजन गायिका प्रिया राजस्थानी व डीजे किंग सिंगर बालकिशन चौधरी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे ।।