मुकेश खटीक
मंगरोप।बनास नदी के किनारे स्थित मनोरम एवं गांव के प्रमुख दार्शनिक स्थल मसानिया भैरवनाथ मन्दिर पर शुक्रवार कों एक शाम श्री मसानिया भैरवनाथ के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा।श्री मसानिया भैरव नाथ सेवा समिति के मुख्य कार्यकर्ता एवं पुजारी कन्हैयालाल माली ने बताया की पिछले 35 सालों से नवरात्री के अन्तिम दिन भजन संध्या का आयोजन होता है।इस वर्ष भी एक शाम श्री मसानिया भैरवनाथ के नाम भजन संध्या का आयोजन है।इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक भजन संध्या में पहुंचते है।भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज बून्दी अपने मधुर स्वरों से दर्शकों कों मन्त्र मुग्ध करेंगे।म्यूजिशियन टीम में मनोज राव,भरत भैया अपनी प्रस्तुति देंगे।हिना भीलवाड़ा व मीनाक्षी देवली भजनों पर नृत्य की प्रस्तुतिया देंगी।