Homeभीलवाड़ाश्री एकता हनुमान विकास सेवा समिति ने कियें हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न...

श्री एकता हनुमान विकास सेवा समिति ने कियें हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

श्री एकता हनुमान विकास सेवा समिति ने कियें हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

फूल मालाओं से किया भव्य श्रृंगार, हवन में यजमानों ने दी आहुतियां, बच्चो द्वारा बनाई रंगोलियां

पंकज पोरवाल

स्मार्ट हलचल,भीलवाड़ा। श्री एकता हनुमान विकास सेवा समिति महिला आश्रम माली खेड़ा द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम सयोंजक दुर्गालाल मावर, सह संयोजक विनोद सुथार, निर्मल के सानिध्य में श्री एकता हनुमान मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया, जिसमे प्रातःकाल लाइटिंग, फूल मालाओं से भव्य श्रृंगार किया। पंडित पवन शर्मा द्वारा हवन, ध्वज पूजन के साथ ही हवन में यजमानों ने आहुतियां दी।

समिति सचिव दिनेश कुमार माली ने बताया कि सायंकाल भक्तगणों ने सुंदरकांड का पाठ किया,बच्चो द्वारा रंगोलियां बनाई गई, पुजारी निर्मल वैष्णव, भैरू वैष्णव ने महाआरती कर प्रसाद का लगा वितरण किया, क्षेत्रवासियों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया, महिलाओं ने भक्तिगीत गाकर आनंद लिया कार्यक्रम में अध्यक्ष सुमित तुन्दवाल, सचिव दिनेश माली, राहुल जांगिड़, शांतिलाल सुथार, संपत माली, किशन माली, तेजू, प्रभात वर्मा, सावर लाल, भैरू लाल, राजेन्द्र बरवाडिया, राजू माली, बबलू, कालू, भेरू गढ़वाल, उगमा, देवीलाल, रोशन, रोहित, बाबू, श्याम सुंदर नोलखा, अंजना सोमानी, निशा जैन, पीरू, गोपाल, भंवरसहित सदस्य, भक्तगणों ने जन्मोत्सव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -