Homeराजस्थानजयपुरवैन की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत, बेटा गंभीर घायल,...

वैन की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत, बेटा गंभीर घायल, जयपुर रेफर

नीरज मीणा

​मंडावर।स्मार्ट हलचल/थाना क्षेत्र के ऊकरूंद गांव में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक वृद्ध की जान चली गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नानकराम मीणा (68) पुत्र जिम्बूराम मीणा निवासी उकरूंद अपने बेटे हबलेश मीणा के साथ उसको इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़वाने के लिए सुबह करीब साढ़े 7 बजे मोटरसाइकिल से मंडावर रेलवे स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान टहलडी चौराहे के पास पहुँचे। जहां सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वैन ने अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उनकी मोटरसाइकिल पास ही स्थित एक खाई में जा गिरी और दोनों पिता-पुत्र सड़क के दूसरी ओर जा गिरे। जहां सड़क हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने तुरंत सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने नानकराम मीणा को मृत घोषित कर दिया। वहीं हबलेश मीणा की गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार कर जयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक नानकराम मीणा के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इधर सड़क हादसे के बाद समाचार लिखें जाने तक मृतक की ओर थाना पुलिस मे मामले से संबंधित कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES