बानसूर । स्मार्ट हलचल/भाजपा नेता महेंद्र यादव द्वारा रविवार को लगाए गए नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा व लैंस प्रत्यारोपण शिविर में ऑपरेशन के लिए चयनित 263 मरीजों में से प्रथम चरण में 50 बुजुर्गों का गुरुवार कों बहरोड के मिश्री देवी आई हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन किया गया। भाजपा नेता महेंद्र यादव ने बताया कि निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 1563 मरीजों की जांच की गई थी जिसमें मेडिकल टीम द्वारा 263 बुजुर्गो कों ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया था जिसमें से 50 बुजुर्गों का गुरुवार को सफल ऑपरेशन हुआ है। बुजुर्गों को लाने- लें जानें व खाने- पीने की व्यवस्था सहित सभी दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि बुजुर्गो की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है। बुजुर्ग हमारी विरासत है। उनकी आंखों की रोशनी चली जानें से उनको दैनिक कार्य करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब वें अपनी आंखो से देख सकतें हैं और चल फिर संकेगे।