सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल| यहां हत्याओं के जारी क्रम में आज बुधवार को एक बुजुर्ग स्कूल गार्ड भी शिकार हो गया उसका हत्या किया हुआ शव स्कूल से ही बरामद किया गया। उसका सिर गायब मिला है, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि इस बुजुर्ग की किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। जिससे सवाल रुकता है कि आखिर उसकी इस तरह से हत्या करके कौन फरार हो गया।
चकेरी थाना क्षेत्र के मैरी जीसस स्कूल में हुई घटना के बारे में जानकारी तब मिली जब आज बुधवार सुबह करीब एक साल से बंद स्कूल में ठेकेदार पहुंचा, जिसके बाद घटना की जानकारी हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक चकेरी थाना क्षेत्र का मैरी जीसस स्कूल कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन संजय कपूर का है ,जिसे प्रबंधन ने एक साल पहले गोविंद नगर के एक बड़े कारोबारी को बेच दिया था। जिसके बाद से स्कूल बंद था। स्कूल की देखरेख ठेकेदार गंगा सिंह कर रहे थे। जिसमें गोविंद नगर एच ब्लाक के रहने वाले राम प्रसाद (60) देहली सुजानपुर स्थित इस मेरी जीसस स्कूल में 7 जुलाई से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे। पुलिस की सूचना थोड़ी ही देर में राम प्रसाद की पत्नी शांति देवी, बेटा आशीष रावत और अंकित रावत पहुंचे। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना की वजह लूट का भी उद्देश्य हो सकता है ,लेकिन अभी तक यह बात प्रमाणित नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर मृतक की किसी से कोई रंजिश प्रकाश में नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जांच करके घटना का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।