-जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
-पहले दिन 325 ने किया मतदान
बूंदी, 6 अप्रैल।स्मार्ट हलचल/लोकसभा आम चुनाव, 2024 के तहत पहले चरण के लिए चुनाव में नियुक्त प्रशासनिक-पुलिस एवं अन्य राजकीय अधिकारियों-कार्मिकों ने पुलिस ऑडिटोरियम में फेसिलिटेशन सेंटर पर पहुंचकर पोस्टल बैलट से मतदान किया। पहले दिन 626 पंजीकृत डाकमत पत्र आवेदनकर्ता में से 325 ने बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा एवं जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने पुलिस ऑडिटोरियम में बनाए गए फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग नवरत्न कोली, डाकमत पत्रों प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी भैरूप्रकाष नागर, तहसीलदार अर्जुनलाल मीणा व तालेडा तहसीलदार मनीष कुमार मीणा मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। इस दौरान डाक मत पत्र प्रकोष्ठ प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग ने डाक मत पत्रों से मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग नवरत्न कोली, डाकमत पत्रों प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी भैरूप्रकाष नागर, तहसीलदार अर्जुनलाल मीणा व तालेडा तहसीलदार मनीष कुमार मीणा मौजूद रहे।













