बूंदी, 6 अप्रेल।स्मार्ट हलचल/लोकसभा आम चुनाव, 2024 के लिए बनाए गए मतदान केन्द्रों का शनिवार को निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन. वेंकटाचलम, व्यय पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार सिंह सेंगर एवं पुलिस पर्यवेक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आयोग पर्यवेक्षकों ने बूंदी शहर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगान गेट, नगर परिषद की विद्युत शाखा तथा नगर परिषद के मिटिंग हाल में बनाए गए 6 मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया और सुगम मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा।
इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन. वेंकटाचलम ने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों पर सफाई व्यवस्था बेहतर रहे। साथ ही मतदान के दौरान गोपनीयता बनाए रखने के सभी समुचित प्रबंध रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर सहित अन्य सभी सुविधा उपलब्ध रहे, इसका भी विशेष ध्यान रखा जावे। निरीक्षण के दौरान बूंदी उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल साथ रहे। इसके बाद निर्वाचन पर्यवेक्षकों ने रामगनर में बनाई गए चैक पाइंट का निरीक्षण किया और अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी ली।













