Homeराष्ट्रीयभारत के नए उपराष्ट्रपति के लिए 9 सितंबर को चुनाव होगा

भारत के नए उपराष्ट्रपति के लिए 9 सितंबर को चुनाव होगा

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के लिए निर्वाचक मंडल की सूची को अंतिम रूप दे दिया है और अधिसूचना की तारीख जल्द ही घोषित होने की संभावना है।

21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद ये चुनाव आवश्यक हो गए थे।जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत में ही पद से त्यागपत्र दे दिया था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और 9 सितंबर को ही मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 7 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 25 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तारीख है। वहीं 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन होगी मतगणना होगी।

भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य करते हैं। इस प्रक्रिया में निर्वाचित और मनोनीत, दोनों प्रकार के सांसद मतदान करते हैं। मतदान गुप्त रूप से होता है और इसमें पोस्टल बैलट का उपयोग किया जाता है। चुनाव में जीत के लिए सदस्यों के बहुमत की आवश्यकता होती है।

लोकसभा में कुल 542 सदस्यों में से एनडीए के पास 293 सांसदों का समर्थन है, जबकि इंडिया गठबंधन के पास 234 सांसद हैं। राज्यसभा की प्रभावी संख्या 240 है, जिसमें एनडीए को लगभग 130 और इंडिया को 79 सांसदों का समर्थन हासिल है। इस तरह देखा जाए तो एनडीए के पास कुल 423 सांसदों का समर्थन है, जबकि इंडिया गठबंधन के साथ 313 सांसद हैं। कुछ सांसद स्वतंत्र हैं या किसी खेमे से जुड़े नहीं हैं, जो चुनावी परिणाम में निर्णायक साबित हो सकते हैं।

अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। भारतीय जनता पार्टी ने भी फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं विपक्षी खेमे ने भी रणनीतिक मौन साध रखा है। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। विपक्ष का आरोप है कि धनखड़ और केंद्र सरकार के बीच रिश्तों में खटास के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES