Election Prime Minister and Chief Minister
चुनाव दिखे तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जैन साधुओं की शरणों में जा रहे है, भाजपा नेता और पूर्व सांसद महेश गिरी की जैन साधुओं के सर धड़ से अलग करने की धमकी पर मौन क्यों
जयपुर। स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में विराजमान जैन धर्म के सबसे बड़े संत आचार्य विद्या सागर महाराज के दर्शनों के लिए पहुंचे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान मुनि प्रणण्य सागर महाराज के दर्शनों के लिए पहुंचे। जिस टिपण्णी करते हुए एकता संघ अध्यक्ष ने कहा की ” चुनाव दिखे और वोटों की राजनीति के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अब जैन संतों की याद आने लगी है जब पूरे देश में सकल जैन समाज भाजपा नेता और पूर्व सांसद महेश गिरी द्वारा 28 अक्टूबर को दिए अपने की निंदा कर रहा है और उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है किंतु अब तक महेश गिरी की गिरफ़्तारी नही हुई है जिससे जैन समाज आहत और आक्रोशित है।
दरअसल 28 अक्टूबर को गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित श्री गिरनार तीर्थ पर महेश गिरी ने सनातन धर्म के नाम पर कुछ साधुओं को एकत्रित कर दत्तात्रय समुदाय की सभा का आयोजन किया था, उस सभा के दौरान पूर्व सांसद महेश गिरी ने धमकी देते हुए ना केवल दिगंबर जैन समाज को अराजक कहा था बल्कि जैन साधुओं और श्रद्धालुओ के सर धड़ से अलग करने तक की धमकी दी थी, जिसके बाद से जैन समाज राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गुजरात सरकार से महेश गिरी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है। किंतु अब तक कोई कार्यवाही नही होने से आक्रोशित है।
अभिषेक जैन बिट्टू का कहना है की जैन धर्म इस धरती पर अनादिकाल से है, कोई सनातन धर्म के नाम पर जैन धर्म का अपमान करता है तो कोई हिंदू धर्म के नाम पर अपमान करता है। पूरे विश्व में एकमात्र जैन धर्म ऐसा धर्म है जिसने कभी भी किसी भी धर्म पर कोई टिपण्णी या आपत्ति दर्ज नहीं करवाई सदेव सभी धर्मों का सम्मान किया है। उसके बावजूद एक भाजपा नेता और पूर्व सांसद जो पहले भी दिगंबर जैन मुनि पर चाकुओं से हमला करवा चुका है आए दिन गिरनार तीर्थ दर्शनों के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओ पर जानलेवा हमला करवाता है वह अब खुलेआम जैन साधुओं के सर धड़ अलग करने की धमकी देकर पूरी आजादी से घूम रहा है। महेश गिरी पर पहले से ही बड़ी तादाद में मुकदमें दर्ज है उसके बावजूद गिरफ्तार नही किया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। जैन समाज की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गुजरात सरकार से मांग है पहले संत और भगवा वस्त्र का चोला पहने असामाजिक तत्व जो वर्तमान में भाजपा का नेता है उसे गिरफ्तार करे और जैन समाज को न्याय देवे अन्यथा जैन समाज भाजपा का पूर्ण बहिष्कार करेगा।