Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़अभिभाषक संघ निम्बाहेड़ा के चुनाव परिणाम घोषित,रणजीत सिंह राणावत अध्यक्ष पद पर...

अभिभाषक संघ निम्बाहेड़ा के चुनाव परिणाम घोषित,रणजीत सिंह राणावत अध्यक्ष पद पर विजयी

अभिभाषक संघ निम्बाहेड़ा चुनाव—2026

मतदान शांतिपूर्ण, 177 में से 170 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

निंबाहेड़ा,12 दिसंबर, 2025

स्मार्ट हलचल|अभिभाषक संघ, निम्बाहेड़ा की वर्ष 2026 की कार्यकारिणी हेतु आयोजित चुनाव में अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सोमाणी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी महावीर जैन ने बताया कि कुल 177 अधिवक्ताओं में से 170 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अध्यक्ष पद के लिए रणजीत सिंह राणावत और ज्ञानचन्द्र धाकड़ के मध्य कड़े मुकाबले में रणजीत सिंह राणावत 73 मतों से विजयी घोषित हुए।

उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार सोलंकी, शंभूलाल तेली एवं सोनू नायक (सोनिया) के मध्य हुए त्रिकोणीय मुकाबले में राजेश कुमार सोलंकी 27 मतों से विजयी रहे।

कोषाध्यक्ष पद हेतु कुशलराज डूंगरवाल और मुकेश कुमार खटीक के मध्य हुए चुनाव में कुशलराज डूंगरवाल 61 मतों से विजयी घोषित हुए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सोमाणी ने बताया कि सचिव पद पर शुभम छाजेड़, सह-सचिव पद पर चन्द्रपाल सिंह शक्तावत तथा पुस्तकालय प्रभारी पद पर ईश्वरलाल धाकड़ पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण रही तथा अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में सहभागिता निभाई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES