बानसूर।स्मार्ट हलचल|अभिभाषक संघ के चुनाव 12 दिसंबर को होंगे। चुनाव को सुचारु और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं। इसको लेकर बार रूम में वरिष्ठ एडवोकेट विजय सिंह चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान बार परिषद के निर्देशों का पालन करते हुए 12 दिसंबर को चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। चुनाव प्रक्रिया के व्यवस्थित संचालन और निगरानी के लिए सर्वसम्मति से एडवोकेट शंकरलाल सैनी और नीरज शर्मा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। एडवोकेट विजय सिंह चौधरी ने बताया कि नियुक्त किए गए दोनों अधिकारियों की देखरेख में मतदान से लेकर मतगणना तक की सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। उन्होंने सभी वकीलों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की। बैठक में चुनाव संबंधी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। संघ ने कहा है कि नई कार्यकारिणी एडवोकेट के हितों और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएगी।


