बानसूर।स्मार्ट हलचल|अलवर बाईपास रोड स्थित एक निजी होटल में सोमवार को इलेक्ट्रिक यूनियन की बैठक हुई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान कैलाश सैनी को अध्यक्ष,रूड़मल को उपाध्यक्ष व मुकेश कुमार कुमावत को कोषाध्यक्ष चुना गया।बैठक में उपस्थित सदस्यों और दुकानदारों ने विचार-विमर्श के बाद एक प्रस्ताव पारित कर हर माह अमावस्या के दिन सभी इलेक्ट्रिक प्रतिष्ठान बंद रखनें का निर्णय लिया। ये निर्णय दुकानदारों के हितों और उनमें एकरूपता बनाए रखने के लिए लिया गया है। नई कार्यकारिणी यूनियन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और दुकानदारों के सामूहिक हितों की रक्षा करेगी।