जयपुर@स्मार्ट हलचल|शहर के प्रतापनगर द्वारका पूरी चक गेटोर वार्ड नंबर 101 में सड़क के बीच बने पर ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, वहीं इन ट्रांसफार्मरों के खुले जंक्शन बाक्स खुले हुए हैं। जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। वहीं सड़कों पर घूमने वाले मवेशी भी इनकी चपेट में आ जाते हैं।
कई बार बिजली निगम अधिकारियों से ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं अभी कई स्थानों से बीच सड़क पर लगे हुए खंबे भी नहीं हटाए गए हैं। जबकि ये विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री का है
सुरक्षा घेरा बनाने की मांग उठाई गई थी मांग शहर में करीब एक वर्ष से ही पार्षद मोती लाल मीना ने भी कई बार मांग की थी कि सड़क बीच लगे ट्रांसफार्मर को हटाया जाए ताकि कोई गंभीर दुर्घटना न हो जिसका फाइल नंबर 621644 है मांग की है कि बिजली के खंभे जो खतरा साबित हो रहे हैं उन्हें हटाया जाए।
लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर सड़क किनारे के नजदीक होने पर से रात को ट्रांसफार्मर दिखाई नहीं देता। इससे हादसा होने की भी संभावना बनी रहती है।
कई बिजली निगम अधिकारियों से ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं अभी कई स्थानों से बीच सड़क पर लगे हुए खंबे भी नहीं हटाए गए हैं।


