बिजली विभाग द्वारा सपॉट बिलिंग सिस्टम शुरू
काछोला 23 जनवरी -स्मार्ट हलचल/अजमेर विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों के साथ साथ बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुश खबरी है,पहले बिल वितरण करने में भी परेशानी होती थी और उपभोक्ताओं तक बिजली बिल कैसे पड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता,अब बिल जमा करने के लिए बिजली निगम के कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा।
बिजली निगम के कर्मचारी खुद उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर मीटर से रीडिंग लगा और हाथों हाथ बिल निकाल कर देगा। हर माह बिल दिए जाने की सपॉट बिलिंग सिस्टम जनवरी माह से शुरू हुआ,
लाइनमैन ईश्वर लाल धाकड़ कस्बे में मीटर रीडिंग की फोटो करने के लिए मोबाइल एवं प्रिंटर के साथ मौके पर ही उपभोक्ताओं के बिल दिए और बताया कि विभाग द्वारा रीडिंग फ़ोटो करने के लिए एक मोबाइल व प्रिंटर दिए है।
इससे रीडिंग व बिल नहीं मिलने की समस्या खत्म हो जाएगी साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने का पर्याप्त समय मिलेगा।बिल पर एक स्कैनर भी होगा इससे उपभोक्ता स्कैनर से ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेगा ।
नया सिस्टम केवल घरेलू भुगतान के लिए हैं अभी कृषि उपभोक्ताओं को दो माह में ही बिल मिलेगा ।अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से नई तकनीक के आधार पर बिल वितरण एवं मीटर रीडिंग का कार्य किया जा रहा है तथा मीटर के यूनिट देखकर वह गांव को इस समय हाथों बिल दिए जा रहे हैं।उपभोक्ता चाहे तो मौके पर ही स्कैनर से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरह से बिल राशि जमा करा सकेगा।