Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबिजली निगम परिसर पीपलू में अभियंताओं व कार्मिकों ने पक्षियों लिए बांधे...

बिजली निगम परिसर पीपलू में अभियंताओं व कार्मिकों ने पक्षियों लिए बांधे परिंडे,Electricity Corporation Complex Peeplu

बिजली निगम परिसर पीपलू में अभियंताओं व कार्मिकों ने पक्षियों लिए बांधे परिंडे

शिवराज बारवाल मीना

टोंक/पीपलू। स्मार्ट हलचल/जिले के पीपलू उपखण्ड मुख्यालय के बिजली निगम में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता कार्यालय परिसर पर अभियान के दौरान 11 परिण्डे बांधे गए। सहायक अभियंता रवि स्वर्णकार, कनिष्ठ अभियंता अंकित गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता राजूराम भटेसर ने कहा कि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए। बिजली निगम कार्यालय में आए हुए लोगों को भी पक्षियों के लिए दाना पानी रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सहायक राजस्व अधिकारी चंपालाल चंदेल, अभियांत्रिकी पर्यवेक्षक चेतन प्रकाश, कंवरपाल बिधुड़ी, हनुमान लक्षकार, दयाराम जाट, माजिद खान, रतनलाल गुर्जर, आशीष, रतनलाल सैनी, मनीष स्वामी, मनीष अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES