हरनावदाशाहजी।स्मार्ट हलचल|राजस्व वसूली को लेकर विद्युत निगम ने सख़्त रुख अपनाते हुए बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कलमोदिया पंचायत के ग्राम लम्बावर, पथरी एवं बिल्लेंडी ग्राम पंचायत के पिपलियाघाटा गांव में उपभोक्ताओं पर कुल 11.57 लाख रुपये का बकाया होने पर विद्युत निगम द्वारा तीन विद्युत ट्रांसफार्मर जब्त कर लिए गए तथा संबंधित कनेक्शन काट दिए गए। कार्रवाई के दौरान जेईएन कुलदीप मीणा, मदन मीणा सहित बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।
इस संबंध में सहायक अभियंता विकास महावर ने बताया कि बकाया राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर बकाया जमा कराने की अपील की, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।


