बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रामपुर में बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन से ज्यादा अवैध कनेक्शन काटे और केबल जब्त की।जेईएन सोहनलाल स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर कस्बे में विभाग ने अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई की हैं। जिसमें लोगों ने बिजली के पोल से केबल डालकर बिजली की चोरी कर रखी थीं। विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए क़रीब 10 से 12 अवैद्य कनेक्शन हटाए और केबल जब्त की । उन्होंने बताया कि चोरी करने वालों के खिलाफ़ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैद्य कनेक्शन करने वालों को आगे से चोरी नही करने के लिए कहा गया है और आगे से चोरी करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।