मौके पर 2.39 लख रुपए वसूले बकाया दारो के कनेक्शन काटे
रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी विधुत विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष 2024-25 में बकायेदार उपभोक्ताओ से वसूली अभियान में तेजी लायी जाकर अटल सेवा केंद्र सिलेहगढ़ में केम्प आयोजित कर 38 उपभोक्ताओं से मौके पर ही 2.39 लाख रुपये जमा करवाए गये एवं लम्बे समय से डिफ़ॉल्टर उपभोक्ताओ के कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही की गयी. जयपुर विद्युत वितरण निगम सहायक अभियंता एमएल मेघवाल ने बताया शिविर में जिसमे ग्राम आकिया से 2.50 लाख के बकाया घरेलु उपभोक्ताओं के कनेक्शन पर जारी 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को उतारकर सभी कनेक्शन काटे गये। ग्राम कोथला एवं सरकनिया में 5 कनेक्शनो पर बकाया 1.95 लाख रुपये अदा नहीं किये जाने पर सभी कनेक्शन काटे गये, मिश्रोली क्षेत्र में 3 कनेक्शन 0.77 लाख रुपये बकाया पर काटे गये शहरी क्षेत्र भवानीमंडी में भी 5 बकायेदार उपभोक्ताओं के 64 हजार से अधिक बकाया राशि होने पर कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही की गयी । अन्य बकायेदार उपभोक्ताओं से शीघ्र बकाया राशि जमा करने हेतु सूचित किया गया ।