Homeभीलवाड़ाबिजली कार्यस्थल पर गंभीर खतरा है,श्रमिकों की सुरक्षा करें:शर्मा,Electricity is a serious...

बिजली कार्यस्थल पर गंभीर खतरा है,श्रमिकों की सुरक्षा करें:शर्मा,Electricity is a serious danger at the workplace

Electricity is a serious danger at the workplace, protect workers: Sharma

(महेन्द्र नागौरी)

भीलवाड़ा /स्मार्ट हलचल/अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ (भारतीय मजदूर संघ) जिला भीलवाड़ा की बैठक डिस्कोम उपाध्यक्ष जुम्मा काठात की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर प्रसाद अग्रवाल व डिस्कॉम महामंत्री देवकरण सैनी के सानिध्य में संपन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ मजदूर की आत्मा है एवं इसका प्रत्येक कार्यकर्ता इस राष्ट्र के निर्माण एवं राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए निरंतर समर्पित भाव से जुटा हुआ है ।
डिस्कोम महामंत्री देवकरण सैनी ने संगठनात्मक एवं श्रमिक समस्याओं पर चर्चा की एवं संगठन को मजबूती देने एवं विद्युत निगमों में निजीकरण की रोकथाम हेतु उपखंड व्रत तथा निगम स्तर पर संघर्ष करने की बात कही । जेएमसी मेंबर सुरेश कुमार शर्मा ने उच्च गुणवत्ता के सुरक्षा उपकरण तकनीकी कामगारों को उपलब्ध कराने हेतु फीडबैक लिया या एवं उच्च गुणवत्ता के सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में नियमित रूप से एवं समय पर उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया ।
श्रमिक नेता नरेंद्र सिंह राठौड़ ने मजदूर हित में संगठनों की आवश्यकता की बात कही ।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री नरेश कुमार जोशी ने किया और बताया कि भीलवाड़ा निजीकरण से आम जनता परेशान है जब से भीलवाड़ा में सिक्योर मीटर कंपनी के हाथ में दिया है तब से जनता परेशान है । निगम और सीकर के बीच में तय किया गया मापदंडों में कई भ्रष्टाचार बढ़ता जा रही है जिसे डिस्कोम को राजस्व में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है विद्युत में किसी भी तरह के निजीकरण आम जनता व निगम कर्मचारी के हित में नहीं है निजीकरण से करोड़ो रुपए का आए दिन डिस्कॉम को नुकसान उठाना पड़ रहा है सरकार कर्मचारी की कमी को पूरा कर नई भर्ती के रास्ते को खोले समय रहते हुवे ध्यान नहीं दिया गया तो मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना न पड़ेगा।बैठक से पूर्व वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें सांसद दामोदर अग्रवाल व डिस्कॉम महामंत्री देवकरण सैनी ने वृक्षारोपण किया एक पेड़ मां के नाम लगाया।
बैठक के दौरान डिस्कॉम मंत्री सीमा अग्रवाल , जिला अध्यक्ष दलपत सिंह, जिला संगठन मंत्री बनवारी लाल सुमन , संयुक्त महामंत्री शंभू लाल तेली, जिला उपाध्यक्ष हुकुम सिंह, मुबारक हुसैन , प्रहलाद शर्मा, सूरज भट्ट,राजेश राजेश मीणा, विक्रम सिंह, मुबारिक हुसैन, जमना लाल रैगर ,विक्रम सिंह , सुशील , देवी लाला ,अनु खटीक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES