बूंदी- स्मार्ट हलचल|विगत कुछ दिनों से हो रही fलगातार भारी बारिश के चलते चाकन नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे इन्द्रगढ़ पेयजल परियोजना के गुढा फिल्टर प्लांट को विद्युत आपूर्ति करने वाली लाइन का टावर आज नदी में गिर गया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खंड बूंदी के अधिशाषी अभियंता सर्वेश्वर ने बताया कि नदी में गिरने से टावर के तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसका सीधा असर गुढा फिल्टर प्लांट की विद्युत आपूर्ति पर पड़ा है, जिससे प्लांट से होने वाली पेयजल सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना से लाभान्वित 47 गांवों, 6 ढाणियों और 2 कस्बों (इन्द्रगढ़ एवं सुमेरगंजमंडी) की जलापूर्ति प्रभावित हो गई है। उन्होंने बताया कि जब तक विद्युत आपूर्ति पुनः दुरुस्त नहीं की जाती, तब तक इन सभी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।