एजाज़ अहमद उस्मानी।
स्मार्ट हलचल| मेड़ता रोडशहर के व्यस्ततम सदर बाजार क्षेत्र में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पिक अप की टक्कर से सड़क किनारे लगा विद्युत पोल टूट गया। हादसे में पोल बीच से क्षतिग्रस्त होकर तारों के सहारे आधा लटक गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई राहगीर या दुकानदार पोल की चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सदर बाजार का मुख्य मार्ग संकरा होने के कारण चालक वाहन पर संतुलन नहीं बना पाया और पिक अप सीधे विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल अपनी जगह से हिल गया और बिजली के तार नीचे की ओर झुक गए। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और करंट फैलने का खतरा भी उत्पन्न हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। विभाग के कर्मचारियों ने सबसे पहले एहतियातन क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद करवाई और आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की। इसके बाद क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को हटाकर नया पोल लगाया गया तथा बिजली के तारों को व्यवस्थित किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ही समय में क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई।
घटना के बाद सदर बाजार के व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली। व्यापारियों का कहना है कि यदि यह हादसा बाजार के अधिक भीड़भाड़ वाले समय में होता तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। उन्होंने विद्युत विभाग की त्वरित कार्रवाई और तत्परता की सराहना की।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सदर बाजार जैसे संकरे और भीड़भाड़ वाले मार्गों पर पिक अप जैसे बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। वहीं प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि बाजार क्षेत्र में धीमी गति से और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।
फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और सदर बाजार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से जारी है।













