दिनेश लेखी
कठूमर।स्मार्ट हलचल। टिटपुरी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कई बिजली के खंभै पानी में गिरने के छत्तीस घंटे बाद से एक दर्जन गांवों में विधुत आपूर्ति बहाल हो पाई। इस दौरान लोगो के सामने पीने का पानी का संकट खड़ा हो गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि को भारी बारिश के कारण नीचे की मिट्टी बह जाने के कारण 33 केवी जीएसएस टिटपुरी का एक पोल मिट्टी में धंस गया ओर कई विधुत पोल गिर गये। जिसके चलते सलैमपुर, सिटाहेडा, पांवटा, सेढू का नंगला, बीजला, बिसली, हनुमंता, टिटपुरी, राजपुर आदि गांवों की विधुत सप्लाई ठप्प हो गई। जिसके कारण इन गांवों में न केवल आमजन बल्कि पशुओं को भी दिक्कत हो गई। विधुत नहीं होने से मच्छर व उमस से भी लोग परेशान रहे।
इनका क्या कहना
इन गांवों में छत्तीस घंटे में बिजली गुल होने से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई। और दूसरी जगहों से पानी के टैंकर मंगवा कर लोगों ने अपनी आवश्यकता की पूर्ति की।
हरवीर सिंह चौधरी सरपंच टिटपुरी
बरसात के चलते टिटपुरी स्थित 33 केवी का एक पोल बिल्कुल जमीन में धंस गया था, इसके अलावा तीन अन्य पोल भी टूट गये। शुक्रवार शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
कृष्ण गोपाल शर्मा सहायक अभियंता विधुत वितरण निगम कठूमर