बानसूर। स्मार्ट हलचल/33 केवी फीडर रामपुर और हमीरपुर में रखरखाव कार्य के चलते 6 घंटे बिजली बंद रहेगी। हमीरपुर फीडर की सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और रामपुर फीडर की दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। विभाग के जेईएन सोहन लाल स्वामी ने बताया कि रामपुर और हमीरपुर में 33 केवी फीडर के रखरखाव के चलते हमीरपुर से निकलने वाले हाजीपुर, हमीरपुर, राठौडा का बास, बामनवास, भूरियावास, दांतली पहाड़ी,कांजीपुरा,किशोरपुरा,रघुनाथपुरा फीडर की सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बंद रहेगी। वहीं रामपुर फीडर से निकलने वाले भूपसेड़ा, बालावास, रतनपुरा, कालीपहाडी, मूंडली, बहराम का बास, रामपुर,कल्याणपुरा और गुड़ा की बिजली सप्लाई दोपहर 1बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।