बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बें के हरसौरा रोड़ स्थित 132 जीएसएस पर दोपहर को एक विद्युत कर्मी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना उस समय हुई जब कर्मचारी यार्ड में लाइट लगाने का कार्य कर रहा था। घायल कर्मी की पहचान ठेकेदार सोनू यादव निवासी माजरा रावत के रूप में हुई है। हादसे के बाद उसे तत्काल राजकीय उपजिला अस्पताल बानसूर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल रेफर किया। कोटपूतली में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जयपुर भेज दिया गया। सहायक अभियंता तेज सिंह यादव ने बताया कि फिलहाल सोनू यादव की स्थिति स्थिर है और जयपुर में उपचार जारी है।


