Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबिजली कर्मचारियों का आक्रोश, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

बिजली कर्मचारियों का आक्रोश, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

स्मार्ट हलचल|बूंदी A-1 राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सबसे पहले कर्मचारी रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कर्मचारियों ने सहायक अभियंता कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया और नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों का मांगपत्र सहायक अभियंता को सौंपा।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला उपा अध्यक्ष मोइनुद्दीन ने कहा कि प्रदेश संगठन के निर्णय अनुसार राजस्थान के सभी उपखंडों में आज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगे बिल्कुल वाजिब हैं और सरकार को इस पर गंभीरता से विचार कर इन्हें लागू करना चाहिए।

कर्मचारी 6 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व उपखंड अध्यक्ष दीपक कुमार राठौड़ ने किया।

मुख्य मांगें इस प्रकार है

जयपुर डिस्कॉम की तर्ज पर सभी निगम कर्मचारियों को टाइम बाउंड पदोन्नति का लाभ मिले, इंटर डिस्कॉम तबादला नीति लागू की जाए,2400 ग्रेड पे नियुक्ति तिथि से लागू हो,हाई ड्यूटी भत्ता, मोटरसाइकिल भत्ता और वर्दी धुलाई भत्ता लागू किया जाए,रेल और रोडवेज कर्मचारियों की तरह बिजली कर्मचारियों को भी मुफ्त बिजली मिले,राज्य कर्मचारियों की तरह बिजली निगम कर्मचारियों को भी RGHS योजना का लाभ मिले,हादसों में दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को गृह जिले में पदस्थापना दी जाए।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूरी वश अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे और आगे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

धरना-प्रदर्शन में हरिओम गौड, नरेन्द्र सेन,मुकेश मेघवाल, मनोज,रूपनारायण, सोनू प्रजापत, चन्द्र प्रकाश, सोनू शर्मा, रामचन्द्र,अजय,धर्मराज सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES