Homeराज्यउत्तर प्रदेशविधुत विभाग की लापरवाही के चलते एचटी लाइन के झूल रहे तारों...

विधुत विभाग की लापरवाही के चलते एचटी लाइन के झूल रहे तारों की चपेट में करंट लगने से हाथी की मौत हो गयी, पानी की तलाश में खेतो में आया था बेजुबान हाथी

सहारनपुर: स्मार्ट हलचल|सुंदरपुर गांव की ओर से आ रहे हाथी की करंट से मौत होने पर ग्रामीण एकत्र हो गए। वन विभाग की टीम ने आकर जांच की। वहीं ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों को हाथी की मौत का जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग की। बीती रात शिवालिक के जंगल से भटककर गांव सुंदरपुर एक हाथी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि हाथी पानी की तलाश में गांव के रास्ते पर भटक गया, किसानों द्वारा वन कार्यालय को घटना की सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन (एचटी) लाइन के तार नीचे लटक रहे थे। हाथी इन तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गई, ग्रामीणों ने हाथी का शव देखा और तत्काल वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही डीएफओ सहारनपुर और वन क्षेत्राधिकारी लव सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर किसानों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES