●रूटीन कार्यों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक संपादित करने के दिये निर्देश
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/महापौर सुषमा खर्कवाल एवं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के आदेशों को शत प्रतिशत अमल में लाये जाने के उद्देश्य से नवागंतुक नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीन कुमार श्रीवास्तव द्वारा नगर निगम मुख्यालय अंतर्गत सभागार में नगर निगम के समस्त जेडएसओ, एसएफआई व कर्मचारियों के संग सर्वप्रथम शिष्टाचार भेंट की गई तदक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित समस्त कार्यों के संबंध में बैठक आहूत की गयी। जिससे कि वर्तमान में चल रही योजनाओं एवं अभियानों को गति प्रदान की जा सके।
बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दैनिक कार्यों को व्यवस्थित ढंग से किये जाने हेतु सभी को निर्देश दिए गए। जिसमें फॉगिंग, रोड स्वीपिंग इत्यादि कार्यों को नियमित रूप से पूरी जिम्मेदारी के साथ करने हेतु आदेशित किया गया साथ ही सभी कर्मचारियों को प्रातः 05:00 बजे से कार्यों को सम्पादित किये जाने के लिए कहा गया और सभी को अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार रहने और जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करने के लिए प्रेरित किया गया।
संचारी रोगों के खात्मे एवं रोकथाम के दृष्टिगत नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृहद स्तर पर योजनाबद्ध ढंग से अभियान को चलाकर सफल बनाएं जाने के निर्देश दिए गए। जिससे कि नगर में संचारी रोगों को पनपने से रोका जा सके और इनका शत प्रतिशत खात्मा कर आम जन को सुरक्षा प्रदान की जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा नगर में पूर्व से करवाये जा रहे एंटी लार्वा/फॉगिंग के कार्यों को और बेहतरी व तत्परता के साथ लगातार नियमित रूप से करना सुनिश्चित करें। सभी संचालित टीमों को निरंतर प्रभावित क्षेत्रों में क्रियाशील रहने हेतु निर्देशित किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को गति प्रदान करने के लिए सभी टीमों के कर्मचारीयों को ड्रेस, हेलमेट और सेफ्टी गियर उपलब्ध करवाए जाने हेतु कहा गया। जिससे कि नगर निगम लखनऊ के संचारी रोग नियंत्रण अभियान को एक नई दिशा और पहचान मिल सके।
उक्त के अतिरिक्त लगातार लोगों के घर घर जाकर निरीक्षण कर उन्हें जागरूक करने का कार्य को भी नियमित रूप से करने हेतु प्रेरित किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।जिससे कि मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोक कर संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके।