एडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी प्राप्त शिकायतों की जांच कर विस्तृत जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को करेगी प्रस्तुत
जनप्रतिनिधियों व आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतों की करवाई जाएगी बारीकी से जांच- जिला कलेक्टर
भीलवाड़ा, 23 अक्टूबर। नगर विकास न्यास द्वारा 16 अक्टूबर को निकाली गई भूखंडों की ई-लॉटरी में सामने आई अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया है।
जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने इस संबंध में जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत मांगों एवं आमजन की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि ई-लॉटरी प्रक्रिया में मिली सभी शिकायतों की बारीकी से और पारदर्शी जांच कराई जाएगी, ताकि किसी भी पात्र आवेदक के साथ अन्याय न हो।
श्री संधू ने प्राप्त तकनीकी शिकायत को के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन की अध्यक्षता में तकनीकी कमेटी गठित की जिसमें सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक, जिला सूचना अधिकारी एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक सदस्य होंगे । यह कमेटी प्राप्त शिकायतो की विस्तृत जांच कर जिला कलेक्टर को संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, कलेक्टर संधू ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आगामी कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।
जनप्रतिनिधियों ने आमजन की सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष शिकायत विंडो स्थापित करने की मांग रखी जहां आवेदक अपनी आपत्तियां और शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। उन्होंने जिला कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियो की विभिन्न मांगो के प्रति गंभीरतापूर्वक विचार कर निर्णय लेने को आश्वस्त किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि भीलवाड़ा जिले की जनता प्रशासन पर पूर्ण विश्वास बनाये रखे। जिला प्रशासन आमजन के हितों की रक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह संवेदनशील और प्रतिबद्ध है।