Homeराष्ट्रीयएल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,विदेशी लड़कियों और सांपों के जहर...

एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,विदेशी लड़कियों और सांपों के जहर वाली पार्टी से पुलिस ने 5 तस्करों को किया गिरफ्तार ,elvish yadav illegal rave party

Noida Sector 49 में दर्ज कराई गई FIR में कहा कि Elvishकी  रेव पार्टी में जहरीले सांपों को लाया जाता था और साथ ही विदेशी लड़कियां भी इस पार्टी में शामिल होती थी.

फेमस यूट्यूबर और बिगबॉस ओटीटी के पहले विजेता एल्विश यादव रेव पार्टी मामले में मुसीबत में फंस गए हैं. नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी को लेकर जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें एल्विश यादव का भी नाम है. विदेशी लड़कियों और सांपों के जहर वाली रेव पार्टी से नोएडा पुलिस ने न केवल 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है, बल्कि कई प्रतिबंधित सांपों को भी बरामद किया है. पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोप है कि एल्विश यादव ने विदेशी लड़कियों के साथ गैरकानूनी ढंग से रेव पार्टी की थी और इस पार्टी में नशे के लिए कोबरा समेत कई जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल हुआ था. इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए ये लोग मोटी रकम वसूलते थे. पुलिस और वन विभाग की टीम ने रेव पार्टी पर रेड मारी और इस पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ है.

25 हजार से ज्‍यादा जानवरों का करा चुकी हैं उपचार

गौरतलब है कि मेनका गांधी पीपल फॉर एनिमल्‍स की संस्‍थापक हैं। यह संस्‍था पशुओं की भलाई के लिए काम करती है। अपनी स्‍थापना के बाद से इस एनजीओ ने 25 हजार से ज्‍यादा जानवरों को उपचार प्रदान किया है। इस संगठन ने देश में कई अस्‍पताल भी बनाए हैं जहां आवारा पशुओं को उपचार उपलब्‍ध कराया जाता है।

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 में रेड मारकर इस रेव पार्टी का खुलासा किया. पुलिस ने रेड के दौरान रेव पार्टी से 9 जहरीले सांप भी बरामद किए. इतना ही नहीं, आरोपियों के पास से 20 से 25 ML नशीला जहर भी बरामद हुआ है. बरामद सांपों में पांच कोबरा, दो दोमुहे सांप, एक लाल सांप, एक अजगर शामिल है. पुलिस ने सेक्टर 51 सैफरन वेंडिंग विला में सूचना मिलने पर की रेड की थी, जिसके बाद इस रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ. वन विभाग ने वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है और यह मामला थाना सेक्टर 49 क्षेत्र का है. स्नेक वेनम को वन विभाग की टीम ने सील कर दिया.

नोएडा के सेक्टर 49 थाने में पीएफए ऑर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफ‍िसर गौरव गुप्ता ने यह शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर ही एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत के मुताबिक, एल्विश यादव स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा व एनसीआर के फार्मो में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबर्स के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं, जिसमें बकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. एफआईआर में कहा गया है कि एक मुखबिर ने इस पूरे मामले में एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी करने वाले व सांपों व कोबरा वेनम का प्रबंध करने को कहा था, जिस पर उन्होंने अपने एजेंट राहुल का नाम बताया और उसका मोबाइल नंबर दिया और कहा कि इस व्यक्ति से मेरा नाम लेकर बात कर लो.

IPC की धारा 120 बी की बात करें तो इसके तहत 6 महीने की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है. वहीं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज मामलों की बात करें तो इसमें 3 साल तक की सजा हो सकती है और 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. इसके अलावा अलग एक ही आरोपी दूसरी बार भी ऐसा ही अपराध करेगा तो उसको सात साल तक की सजा और 25,000 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है.

बता दें कि एल्विश यादव फेमस यूट्यूबर हैं. उनके यूट्यूब चैनल एल्विश यादव पर करीब 14.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इंस्टा पर भी उनके 16 मिलियन से ज्यादा फैन हैं. एल्विश बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -