Homeराज्यएल्विश यादव को बड़ी राहत, NDPS एक्ट हटा,पुलिस ने कहा- हो गई...

एल्विश यादव को बड़ी राहत, NDPS एक्ट हटा,पुलिस ने कहा- हो गई मिस्टेक,Elvish Yadav NDPS Act removed

Elvish Yadav NDPS Act removed:सांपों के जहर को यूज करने के मामले में पकड़े गए यूट्यूबर औऱ बिग बॉस विनर रहे एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अब नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर से NDPS ऐक्ट हटा दिया है। पुलिस ने कहा है कि मिस्टेक हो गई थी। नोएडा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि लिपिकीय गलती थी। अब एल्विश यादव पर से एनडीपीएस हटा कर धारा 20 लगाई है। आपको बता दें कि धारा 20 NDPS ऐक्ट की धारा 22 से कम कड़ी होती है। एनडीपीएस ऐक्ट में आरोपी को जमानत मिलना काफी मुश्किल होता है।

बता दें कि NDPS ऐक्ट नशीले पदार्थ के सेवन और इसकी खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है.इस तरह की गतिविधियों को कम करने और नियंत्रण के लिए कानून में इस तरह की धारा की व्यवस्था की गई है.NDPS ऐक्ट के तहत दोषी को 7 साल की सजा भी हो सकती है. साथ ही अब ये भी बताया जा रहा है कि एल्विश यादव पर लगी कुछ धाराओं में भी संशोधन को लेकर एल्विश यादव को कोर्ट में पेश किया गया था.इसके बाद पहले से दायर एल्विश यादव की जमानत याचिका पर कोर्ट ने कहा की नई याचिका दायर की जाए। पुलिस ने एफआईआर में जिन धाराओं को बढ़ाया था उनमें से कोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29/30/32 को माना है। कोर्ट ने धारा 27/27ए को हटा दिया है।बीते 4 दिनों से जेल में बंद एल्विश यादव के वकील गुरुवार को कोर्ट में नई जमानत याचिका दायर कर सकते हैं और उस पर सुनवाई भी हो सकती है। पुलिस ने बुधवार को एल्विश के मामले में ही ईश्वर और विनय को गिरफ्तार किया था। जिनमें से एक एल्विश का पुराना दोस्त है और दूसरा टेंट हाउस चलाता है जो सपेरों के संपर्क में रहता था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES