चैयरमैन रही रजिया गहलोत तथा तत्कालीन अधिशासी अधिकारी प्रियंका बुडानिया आदि के खिलाफ मामला दर्ज,
सादुलपुर, (बजरंग आचार्य ) –
स्मार्ट हलचल|नगर पालिका राजगढ़ की चैयरमैन रही रजिया गहलोत तथा तत्कालीन अधिशासी अधिकारी प्रियंका बुडानिया आदि के खिलाफ राजगढ़ पुलिस थाने में मंगलवार शाम को गबन तथा फर्जी दस्तावेज के जरिए गबन किए जाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। पूर्व पार्षद एडवोकेट प्रमोद पूनियां की ओर से उक्त मुकदमा दर्ज करवाया गया है। दर्ज मुकदमे के अनुसार अध्यक्ष रजिया गहलोत अधिशासी अधिकारी प्रियंका बुडानिया सहित तत्कालीन अकाउंटेंट, कैशियर तथा कनिष्ठ अभियंता के साथ-साथ मंगल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मिलीभगत कर नगर पालिका के कोष के 15 लाख74 हजार रुपए का गबन किया गया है। मामले के अनुसार सन 2023 में नगर पालिका द्वारा सात निविदाएं जारी की गई थी, जिसमें घोर अनियमितताएं तथा मनमानी बरतते हुए खानापूर्ति की गई। इन निविदाओं में बस अड्डे के निकट स्थित शिशु मोक्ष भूमि तथा नरहडियान मोहल्ले में स्थित श्री कल्याण मोक्ष भूमि में विश्रामालय का निर्माण किया जाना दिखाया गया जबकि किसी प्रकार का कोई निर्माण दोनों मोक्ष भूमि में नहीं हुआ है। पालिकाध्यक्ष, ईओ व कर्मियों ने फर्जी रिकॉर्ड और दस्तावेज के आधार पर मंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी को 15 लाख 74 हजार 100 रुपए का चेक जारी कर दिया। बाद में उक्त राशि को मिली भगत करके आपस में बांट लिया। आरोप यह भी है कि मामले से संबंधित रिकॉर्ड को ही गायब कर दिया गया है तथा पत्रावलियां नगर पालिका में उपलब्ध नहीं है। राजगढ़ पुलिस थाने में धारा 409 तथा 120 बी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि गौ सेवा मोक्ष भूमि समिति तथा श्री कल्याण मोक्ष भूमि समिति की ओर से इस बारे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आदि को ज्ञापन दिए गए। उसके बावजूद उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई बताते हैं और न ही आज तक भौतिक सत्यापन किया गया है। इसके बाद इन संस्थाओं ने जिला कलेक्टर और राज्य सरकार को भी ज्ञापन दे रखे हैं और अब इस कार्रवाई के चलते प्रमोद पूनियां द्वारा विधिवत मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।