Homeभरतपुरपद दंगल में बालिकाओं को पढ़ाने पर दिया जोर

पद दंगल में बालिकाओं को पढ़ाने पर दिया जोर

नशे से दूर रहें युवा- रक्षीलाल बैरवा जिला प्रमुख प्रतिनिधि

अजीम खान चिनायटा

टोडाभीम/स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के गांव हीरापुर बैरूण्डा में दो दिवसीय पद दंगल के समापन पर करौली जिला प्रमुख प्रतिनिधि रक्षीलाल बैरवा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। जहां पर पद दंगल आयोजकों की ओर से प्रतिनिधि का 51 किलो की फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। प्रतिनिधि ने उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समय-समय पर होने चाहिए।जिससे धर्म की रक्षा व आपसी भाईचारे की साथ-साथ सौहार्द की भावना जागृत होती है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्र के युवा स्मैक नशे की तरफ भाग रहे हैं। ऐसे में उन्होंने युवाओं को नशे की मुक्ति की शपथ दिलाई।शपथ ग्रहण करने वाले युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे देश में खासकर युवाओं के बीच नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इसलिए आज जरूरी है कि नशे को रोकने के लिए उन्हें सचेत किया जाए। उन्होंने शपथ दिलवाई कि केवल खुद के साथ-साथ परिवार,समाज को नशा मुक्त करेंगे।बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज को शिक्षित बनाने के साथ ही विकास दर बढ़ाने के लिए बालिका शिक्षा बेहद आवश्यक है। उन्होंने बालिकाओं से काबिल नागरिक बनकर देश के विकास में कदम से कदम मिलाकर भागीदारी देने का आह्वान किया। साथ ही समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, मृत्यु भोज,बाल विवाह, जन्मदिन जैसी समाज में फैली हुई कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सपोटरा कांग्रेस पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विक्रम सिंह मीणा बालौती,उपाध्यक्ष रोहिताश बैरवा सलेमपुर, दिलखुश बैरवा,भरतलाल बैरवा,धनीराम बैरबा,बाबू लाल,श्रीचंद,बलराम मेड़िया दिलखुश बैरवा,चतरसिह,प्रवेश शेरावत,मुकेश,प्रेमराज सहित क्षेत्र के कई पंच पटेल और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES