Homeबीकानेरजलदाय विभाग के कर्मचारी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियो से ना भागे समय पर...

जलदाय विभाग के कर्मचारी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियो से ना भागे समय पर जनता का काम करे : न्यागली

सादुलपुर, (बजरंग आचार्य )-
विधायक मनोज न्यागंली ने जलदाय विभाग अधिशासी अभियंता कार्यालय मे सुबह 11 बजे से पेयजल संकट की समस्या को लेकर जनसुनवाई की। जिसमें न्यागंली ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि जलदाय विभाग के कर्मचारी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियो से ना भागे समय पर जनता का काम करे। पीने का पानी एक महत्वपूर्ण जरूरत है यदि अधिकारी अपने पदविमुख होकर जनता को पीने के पानी के लिए तरसायेगे तो परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
न्यागंली ने कहा कि राजगढ के हिस्से का पानी हमारा हक है और ये हक हम छिनने नही देगे और जनसुनवाई मे जो शिकायते प्राप्त हुई है उस पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आगामी जनसुनवाई से पहले इन सभी समस्याओ का समाधान कर आमजन को राहत प्रदान करे।
जनसुनवाई कार्यक्रम मे करीब 120 परिवाद प्राप्त हुए। कार्यक्रम मे काफी संख्या मे महिलाए भी अपनी अपनी समस्या लेकर पंहुची।
अधिशासी अभियंता नरेन्द्र कच्छावा, सहायक अभियंता प्रोजेक्ट डिविजन तारानगर लोकेश चौधरी, सहायक अभियंता नीतू बौद्ध, मनोज सकरवाल, संजीव कुमार और विजय वर्मा प्रोजेक्ट तारानगर एनसीसी आदि को गभीर पेयजल समस्याओ से अवगत कराया।
जनसुनवाई कार्यक्रम मे धानोठी सरपंच बलवीर मेहरा,पूर्व चैयरमैन नन्दकिशोर मरोदीया,महेंद्र दिनोदिया,एड.राजेन्द्र पटीर,जीतू चांवरिया,पूर्व सरपंच बलवीर पूनिया,रामकिशन बैरासरिया,सदीक खींची,इशाक चौहान , अशोक दन्देउ,सजंय फौजी,रविन्द्र सिंह बीराण,वीरसिहं लुगरीया मोडावासी, अनवर टैलर, राजकुमार मेघवाल महेश शर्मा, धर्मवीर खारीया,भावेश शर्मा सहित सैकडो ग्रामीण एव शहरी उपभोक्ताओ ने अपनी अपनी समस्याओ को लेकर विधायक मनोज न्यागंली को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की है।मौहल्ला नरडीयान से भी काफी संख्या मे महिलाए अपने वार्डो की समस्याए लेकर आई और विधायक न्यागंली से समाधान करवाने की मांग की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES