Homeस्मार्ट हलचलपुरानी पेंशन बहाली के लिए यूनियन का हस्ताक्षर अभियान जारी

पुरानी पेंशन बहाली के लिए यूनियन का हस्ताक्षर अभियान जारी

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल, गंगापुर सिटी।पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बने संयुक्त मंच की आव्हान पर चलाई जा रहे विशाल याचिका हस्ताक्षर अभियान के तहत मंगलवार को भी वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने रेल कर्मचारियों से कई कार्यालयों में जाकर संपर्क किया और याचिका पर हस्ताक्षर करवाए। इस अवसर पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन सहायक मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा और राजू लाल गुर्जर ने रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सभी कर्मचारी अब आंदोलन करने का मन बना चुके हैं।

संयुक्त मंच ने राष्ट्रीय स्तर पर सभी कर्मचारी संगठनों के लिए एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया हुआ है इसके तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। 21 फरवरी को कर्मचारियों के एवं आमजन के हस्ताक्षर से युक्त इन याचिकाओं को संयुक्त मंच के संयोजक कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में माननीय राष्ट्रपति महोदया को सौंपा जाएगा। 21 फरवरी को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन की कोटा जबलपुर भोपाल मंडल की सभी शाखाएं रैलियां निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगी। हस्ताक्षर अभियान में यूनियन के पदाधिकारी मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन मंडल सहायक सचिव श्री प्रकाश शर्मा राजू लाल गुर्जर शाखा अध्यक्ष हरकेश मीणा शाखा सचिव सुधींद्र मिल्की पीआर मीना मुद्गल हरिमोहन गुर्जर सुरेश गुर्जर ऋतुराज सिंह दशरथ सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -