मनोज खंडेलवाल
दौसा 19 दिसंबर /स्मार्ट हलचल/अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारीक ने जानकारी दी है कि जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में 20 दिसंबर शुक्रवार को स्व. पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय पीजी महाविद्यालय में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे से होगा और इसमें जिले के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से साक्षात्कार और चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी इस शिविर में प्रतिष्ठित कंपनियां और औद्योगिक संस्थान भाग लेंगी जो योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगी युवाओं से अपील की गई है कि वे अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र पहचान पत्र और अन्य संबंधित दस्तावेज लेकर आएं ताकि उन्हें रोजगार के लिए आसानी हो यह शिविर जिले के युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देने और उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा इस आयोजन से जिले के बेरोजगार युवाओं को अपने भविष्य को साकार करने का एक बेहतर अवसर प्राप्त होगा।