Homeभरतपुरनरेगा रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन,Employment memorandum...

नरेगा रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन,Employment memorandum in NREGA

विश्व श्रमिक दिवस पर मनरेगा श्रमिकों ने रोजगार की मांग की |
धनराज भंडारी
सुनेल 01मई।
स्मार्ट हलचल/मनरेगा श्रमिकों व वार्ड पंचों ने मनरेगा में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया | ज्ञापन में बताया की ग्राम पंचायत सुनेल में विगत कई महीनों से मनरेगा योजना बंद है स्थानीय प्रशासन द्वारा कई महीनों से श्रमिकों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है जिससे सुनेल के करीब 2 हजार श्रमिक बेरोजगार बैठे है | देश की सबसे बड़ी रोजगार योजना में सुनेल जैसी बड़ी पंचायत के हजारों श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है जिससे श्रमिकों को रोजगार के अधिकार का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है | मनरेगा श्रमिकों और वार्ड पंचों द्वारा स्थानीय प्रशासन को कई बार रोजगार के लिए आवेदन किया जाता है परन्तु कोई सुनवाई नहीं होती है | वर्तमान में लगभग 2 हजार से अधिक श्रमिक घर पर बैठे है लेकिन केवल 10 या 15 श्रमिकों की मस्टररोल चल रही है | ज्ञापन के दौरान वार्ड पंच तेज सिंह सिसोदिया,शोभाराम गुर्जर, कल्लू पठान, बाबूलाल मेघवाल, अशफाक मंसूरी,शिवराज गुर्जर,जीतू मेघवाल,द्वारकीलाल,सायरा बी, रेखा बाई, अकिला, पूनम बाई, जाहिदा बाई, अंतर बाई, चन्द्रकला, संतोष, रिजवाना , पुरीलाल, गुड्डी बाई, आमना बी, कमला बाई,द्रोपती बाई, रामकन्या, रजिया,लीला बाई, शबनम बी, रशीदा बानो सहित सेकड़ों श्रमिक उपस्थित रहे |

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES