सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/यहां कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है ,जिसके क्रम में बदमाशों की पुलिस से एक और मुठभेड़ हो गई ,जिसमें घायल होने के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया ,जबकि उसके दो साथी भाग जाने में सफल रहे। अब पुलिस उनकी भी तलाश कर रही हैपुलिस से मुठभेड़ की यह घटना शिवराजपुर थाना क्षेत्र के काकूपुर गांव के पास हुई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि किसी बड़ी लूट की फिराक में कहीं जा रहे थे। फिलहाल पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा।
डीसीपी बिजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बीती देर रात पुलिस टीम नाके पर स्वीफ्ट कार को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भाग खड़े हुए। इस पर टीम ने पीछा किया और आगे के थानों को अलर्ट कर दिया। अरौल पुलिस ने बिल्हौर और शिवराजपुर पुलिस से मदद मांगी।
इसी के बाद शिवराजपुर में काकूपुर गांव के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। पुलिस से घिरता देखकर बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे। तभी बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस जीप पर फायर किया। गोली जीप के फ्रंट शीशे को भेदकर अंदर जा पहुंची, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने एक के पैर में गोली मार दी, जिससे वह गिर पड़ा। बाकी दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए।
इसी दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फर्रुखाबाद के माधोपुर निवासी मोनू उर्फ अजमेन्द्र के पैर में गोली लग गई। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल बदमाश के पास से दो तमंचे, कारतूस, 11 केन और जाली काटने का सामान बरामद हुआ । पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।