समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/नगर आयुक्त के आदेश के अनुपालन में नगर निगम जोन-2 के अंतर्गत वार्ड ऐशबाग और वार्ड राजाबाजार में अस्थाई अवैध अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई। वार्ड ऐशबाग में रामलीला मैदान से नादान महल रोड होते हुए वाटर वर्क्स रोड तक और वार्ड राजाबाजार में स्थित मे चरक चैराहे से मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर होते हुए कन्वेंशन सेंटर तक दोनों पटरी तक किये गये अस्थाई अवैध अतिक्रमण हटवाने की गई कार्यवाही में 02 ठेला, 01 कुर्सी, 01 मेज जब्त किया गया एवं 1000/- रू0 जुर्माना किया गया अभियान जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी की अध्यक्षता में कर अधीक्षक ओम प्रकाश सोनी के निर्देशन एवं, 296 की टीम की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्रवाई के छायाचित्र निम्न अवलोकनीय है।