पुर्व में भी इसी जगह 5 घण्टे रखा रहा था शव फिर भी नही हटा अतिक्रमण
स्मार्ट हलचल दूनी/घाड पंचायत के बिसलपुर विस्थापित धुँवाखुर्द कॉलोनी में शुक्रवार को एक रामकुरी पत्नि मूलचन्द बैरवा उम्र 80 की मौत होने पर जब नहर किनारे श्मशान घाट पर शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर पहुंचे तो वहाँ जाली पोल व गेट लगा कर रास्ता बंद कर देने से अंतिम संस्कार में बाधा उतपन्न हुई।मृतक के परिजन रामजीलाल बैरवा,कजोड़ मल,रायचंद,प्रहलाद आदि ने बताया अतिक्रमण अब्दुलरहमान पुत्र अल्लाबंदा जाति मुसलमान निवासी घाड ने अपने खेत के पास ही अंतिम संस्कार करने की जगह पर अतिक्रमण कर रखा है।बड़ी मुश्किल से कहा सुनी होने पर अतिक्रमी ने रास्ते पर लगा गेट का ताला खोलने पर अंतिम संस्कार किया गया इससे पूर्व भी कॉलोनी में एक व्यक्ति की मौत होने से श्मशान पर अतिक्रमण के चलते 5 घण्टे तक शव रखा रहा था फिर भी प्रशासन चेता नही व खानापूर्ति करने से जब जब भी पुनर्वास कॉलोनी में मौत होने पर अंतिम संस्कार करने में बाधा होती है जो ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है की जल्दी से अतिक्रमण हटाया जाकर श्मशान के लिए भूमि आवंटित करने की मांग रखी है।