राजेश मिश्रा
स्मार्ट हलचल,झालावाड़/ मनोहर थाना उपखंड क्षेत्र मनोहर थाना की ग्राम पंचायत चांदपुरा भीलान मे चरागाह भूमि पर कब्जा कर मक्का की फसल की बुराई कर रखी थी जिसे , जेसीबी की सहायता से हटाया गया मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव सरपंच एवं मनोहर थाना तहसीलदार मोहनलाल पंकज भू अभिलेख निरीक्षक सुरेश चन्द मीणा ,ताराचंद तानीवाल, पटवारी प्रकाश चंद काछी ,बनवारी लाल लोधा, अर्जुन सिंह मीणा, थाना प्रभारी दांगी पुरा कामखेड़ा मनोहर थाना मौके पर उपस्थित रहे,