Homeभरतपुरग्राम पंचायत सुजातलाई में चरागाह भूमि पर दबंगों का अतिक्रमणः तहसील में...

ग्राम पंचायत सुजातलाई में चरागाह भूमि पर दबंगों का अतिक्रमणः तहसील में सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले के सीमलवाड़ा क्षेत्र के सुजातलाई पंचायत में दबंगों की ओर से चरागाह भूमि पर अतिक्रमण से परेशान ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में कोई सुनवाई नहीं होने पर कलेक्टर से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई है। सुजातलाई पंचायत के पूर्व सरपंच पूंजीलाल भगोरा के नेतृत्व में ग्रामीण गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। पूर्व सरपंच पूंजीलाल ने बताया कि अतिक्रमी जीवा पुत्र श्रवण बंजारा की ओर से चारागाह ओर बिलानाम भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर पटवारी ने भी नोटिस जारी कर निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए थे, जिसके बावजूद निर्माण कार्य जारी है। पूर्व में भी ग्रामीणों ने कई बार अतिक्रमण हटाने ज्ञापन दिए हैं।ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2022 में नवीन ग्राम पंचायत सूजातलाई बनी है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में सीनियर स्कूल, सरकारी भवन बनाने के लिए भूमि नहीं है। ऐसे में चारागाह ओर बिलानाम भूमि को आरक्षित रखना बेहद जरूरी है, लेकिन पिछले 3 साल से अतिक्रमियों की बुरी नजर इस भूमि पर पड़ी है। अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। अतिक्रमी की ओर से पक्के निर्माण के साथ साथ ट्यूबवेल भी खुदवा दिया है। तीन सालों से ग्रामीण इस अतिक्रमी से परेशान ओर बेबस नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने पूर्व में कई बार अतिक्रमण हटाने ज्ञापन सौंपे, लेकिन महज खानापूर्ति कार्रवाई से लगातार अतिक्रमी के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES