समाज की भूमि पर अतिक्रमण कर वहा बनी समाधि को क्षतिग्रस्त करने का आरोप पार्षद के नेतृत्व में नाथ समाज वालों ने दिया पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन
रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी रामठी के समस्त नाथन के खाते की भूमि पर अतिक्रमण करने और वहां पर स्थापित समाधि को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में पालिका पार्षद के नेतृत्व में समाज वालों ने एक ज्ञापन पुलिस उप अधीक्षक को दिया तथा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की नगर पालिका पार्षद हकीम खान के नेतृत्व में नाथ समाज द्वारा पुलिस उप अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में बताया कि हम समस्त नाथन समाज निवासी रामठी भवानी मंडी के लोग आपसे निवेदन करते हैं कि हमारे समाज के लोगों की मृत्यु होने पर उनके मृत शरीर को सीधा जमीन में गाड़ा जाता है फिर उसे पर समाधि बनाई जाती है इस हेतू हमें रामठी के छात्रावास के पास जमीन दे रखी है जो हमें रियासत काल से दे रखी है जिस पर कई वर्षों से हमारे पूर्वजों का कब्जा है वह समाधिया बना रखी है उक्त भूमि पर मनीष चालीसा पुत्र बोथमल जाती जैन निवासी भवानी मंडी में जेसीबी चलवा कर नीव खोद कर समाधि को क्षतिग्रस्त कर दिया है वह अवैध अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहा है पूर्व में भी उक्त जमीन के संबंध में मनीष सालेचा से हमारा विवाद हो चुका है लेकिन वह धमकियां देता है कि मेरे पास उक्त भूमि के कागजात है रामठी में हमारे नाथ समाज करीब 60 – 70 घर है जिनका यह शमशान है उक्त भूमि पर और भी लोगों ने अवैध कब्जा करके अपने मकान बना रखे हैं जिन्हें भी हटवाना जरूरी है हमने पूर्व में भी उक्त अतिक्रमण के संबंध में प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई अगर उक्त अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो समाज को धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा समाज के लोगों ने प्रार्थना पत्र पेश कर निवेदन किया की खसरा नंबर पुरानी 349 नई 370 /1 की रामठी की समस्त नाथन खातेदार की भूमि पर समाधि को क्षतिग्रस्त करने एवं अवैध अतिक्रमण हटवाने के संबंध में कार्रवाई की जाए उक्त ज्ञापन पर कैलाश राहुल दुर्गेश आदि कई नाथ समाज के लोगों के लोगों के हस्ताक्षर किए हुए हैं