स्मार्ट हलचल/चौमहला/ग्राम पंचायत कुमठिया के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर चारागाह व तलाब की भूमि में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत कुमठिया के ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में लिखा की गांव कुमठिया की चारागाह की सैकड़ों बीघा जमीन व तालाब की सैकड़ों बीघा जमीन पर गांव के ही कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर उसमे फसल बो दी जिससे मवेशियों को चराने की जगह नहीं बची है ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमियों को नोटिस देकर अतिक्रमण छोड़ने को लिखा गया लेकिन अतिक्रमियों द्वारा कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है ,ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया।
ज्ञापन देते समय सरपंच केसर सिंह परिहार, उप सरपंच कमल सिंह देवड़ा, पटेल सुजान सिंह, मेहरबान सिंह, भगवान लाल बागरी ,पेमा लाल बागरी मांगीलाल बागड़ी, पूरा लाल बागरी कालूराम बागड़ी सहित बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे