एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल|मेड़ता रोड नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 में आम रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर मोहल्लेवासियों में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।मोहल्लेवासियों का कहना है कि वार्ड 12 में स्थित लगभग 33 फुट चौड़ा आम रास्ता, जो नगर पालिका के अंतर्गत आता है, उस पर कुछ लोगों द्वारा केबिन लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। यह रास्ता करीब 250 मकानों के आवागमन का मुख्य मार्ग है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार यह रास्ता अस्पताल, बिजलीघर, श्मशान भूमि तथा मातेश्वरी सरोवर जाने का एकमात्र सार्वजनिक मार्ग है। अतिक्रमण के कारण आमजन को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आपातकालीन सेवाओं के लिए भी समस्या उत्पन्न हो रही है।
मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करते हुए आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की है, ताकि जनता को राहत मिल सके। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।













