अक्षय पारीक
✍️ स्मार्ट हलचल|खजूरी।उप तहसील क्षेत्र के महलों का मानपुर गांव में सोमवार को प्रशासन का सख्त रवैया देखने को मिला। यहाँ सरकारी विद्यालय के खेल मैदान पर वर्षों से जमे अवैध कब्जे को प्रशासन ने जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद विद्यार्थियों और ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।
शिकायत मिलते ही पहुंची टीम
खजूरी नायब तहसीलदार बद्री लाल मीणा को खेल मैदान पर स्थानीय व्यक्ति द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत मिली थी।
- एक्शन: शिकायत मिलते ही तहसीलदार ने टीम गठित की।
- टीम: मौके पर गिरदावर अशोक कुमार, पटवारी नारायण धाकड़ और पुलिस जाप्ता पहुंचा।
- कार्रवाई: जेसीबी मशीन के जरिए अतिक्रमण को हटाकर जमीन को समतल कराया गया।
ग्रामीणों ने कहा- अब जाकर मिला न्याय
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस अतिक्रमण के कारण बच्चों को खेलने में परेशानी हो रही थी। पूर्व में कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
“प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई के लिए हम आभारी हैं। वर्षों बाद आज विद्यालय का मैदान अतिक्रमण मुक्त हुआ है।”













